WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें 

Hello Friends, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें। अगर आप जानना चाहते हैं की आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। जब आप व्हाट्सएप स्टेटस लगाते हो तो वो कौन कौन देखता है पता लग जाता है। लेकिन जब बात आती है व्हाट्सअप प्रोफाइल कौन कौन देखता है (Who Viewed my WhatsApp Profile) तो नही पता चल पाता। 

क्योंकि व्हाट्सएप में अभी तक ऐसा कोई भी फीचर नही आया है जिससे आप पता कर पाएं कि मेरी प्रोफाइल फोटो किसने देखी। वैसे एक ऐप है इसके लिए जिससे आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हो। ऐप का नाम Whats tracker है। यह ऐप पहले Google Play Store में उपलब्ध था। लेकिन फिर प्ले स्टोर ने हटा दिया क्योंकि policy के खिलाफ था। यह ऐप आज भी उपलब्ध है अन्य वेबसाइट पर। मैं बताऊंगा कैसे इस ऐप को डाउनलोड करना है और व्हाट्सअप डीपी किसने देखी कैसे पता करें।

Read Also: Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें 

व्हाट्सअप प्रोफाइल कौन कौन देखता है पता करने के लिए market में बहुत से apps मौजुद हैं। लेकिन मैं यहां पर आपको बताना चाहता हूं जितने भी apps हैं ज्यादातर fake होते हैं। अभी मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूं वो 100% Working है। तो चलिए अब जानते हैं बिना समय बर्बाद किए। जिस ऐप कि मैं बात कर रहा हूं उसका नाम Whats tracker है। इसे आप Google से बिलकुल फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। नही तो मैं इसका लिंक नीचे provide कर दूंगा। लिंक पर क्लिक करके सीधा इस आप को डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते हैं। 

Whats Tracker से WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें 

  • सबसे पहले Whats Tracker App को डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है। 
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें। 
  • जब आप इस ऐप को पहली बार ओपन करेंगे तो सबसे पहले एक agreement आयेगा। Agreement पढ़कर Agree and Continue पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करना है और फिर अपना WhatsApp Number enter करके Sign in पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा। आपको नाम कर जेंडर सेलेक्ट करके Let’s Go पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद यह ऐप आपसे कुछ परमीशन मांगेगा। सारी परमीशन पढ़ कर allow कर देना है।
  • ऐप में आपको तीन सेक्शन दिखाई देंगे। Contacts, Visited और Visitor 
  • Contacts में आपको आपके व्हाट्सअप के सारे कॉन्टैक्ट नंबर देखने को मिल जायेंगे।
  • Visited में आप जिसकी जिसकी प्रोफाइल पिक्चर देखे होगे वो पता कर सकते हो।
  • Visitor में आपकी प्रोफाइल कौन कौन देखता है वो आप पता कर सकते हो। 

इस तरह से आप इस व्हाट्स ट्रैकर ऐप का इस्तेमाल कर सकते हो और जान सकते हो कि मेरे व्हाट्सएप प्रोफाइल को किसने देखा। अब आपके मन में जो सवाल था WhatsApp Profile DP कौन कौन देखता है कैसे जाने इसके बारे में मालूम चल गया होगा। 

Whats Tracker app का लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं। डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके आप बड़े आसानी से इस ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाऊनलोड करके इंस्टाल कर सकते हो और जान सकते हो मेरी प्रोफाइल कौन कौन देखता है। 

Download

Conclusion

इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें। Whatsapp profile picture कौन कौन देख रहे है कैसे देखें। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हो। ऐसी और भी Knowledgeable Posts पढ़ने के लिए आप हमारी साइट विजिट कर सकते हो। गुगल पर Techy Abhishek लिख कर सर्च करें। पहले नंबर पर जो साइट आयेगी उसे खोले और अन्य पोस्ट पढ़ सकते हैं। धन्यवाद! 

 

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

1 thought on “WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करें ”

Leave a Comment