WhatsApp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe

अगर आप लोग अपने मोबाइल फोन में WhatsApp का यूज करते हो और व्हाट्सएप पर ऑनलाइन होते हुए भी लोगों को ऑफलाइन सो करवाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा यूज फुल होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है WhatsApp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe के बारे में।

WhatsApp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe

व्हाट्सएप पर आप लोग काफी देर तक ऑनलाइन रहते हो अपने दोस्तों से बातें करते हो और होता क्या है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपके ऊपर शक करने लग जाती है क्योंकि वह आपका ऑनलाइन देख लेती है व्हाट्सएप पर, और आपकी फैमिली मेंबर में भी कोई आपके व्हाट्सएप का ऑनलाइन या फिर लास्ट सीन देख लेता है और आपसे पूछने लग जाता है कि किससे बातें कर रहे थे।

ऐसे मैं आपको इस ट्रिक का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसकी मदद से आप लोग WhatsApp पर 24 घंटे ऑनलाइन रहोगे लेकिन आपका Online status किसी को भी दिखाई नहीं देगा और आप लोग किसी से भी WhatsApp पर बातें कर पाओगे। WhatsApp me Online Kaise na Dikhe जानने के लिए बने रहिए अंत तक।

अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि bina online aaye WhatsApp kaise chalaye तो आइए जानते हैं। इस काम को करने के लिए Google Play Store पर तमाम applications मौजूद हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने जा रहा हूं यह 100% working है और बिल्कुल फ्री है। और इस ऐप का नाम WA bubble for chat है।

WhatsApp par online na Dikhe iske liye kya Karen

WhatsApp पर Online hide करने के लिए जैसा कि मैंने आपको बताया एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी, जिसका लिंक मैंने आप सभी को नीचे दे दिया है, Download App करके, आप लिंक पर क्लिक करके सीधा इसको अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे। WA bubble app का उपयोग कैसे करें आइए जानते हैं।

WA bubble App का उपयोग कैसे करें

#1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करें।
#2: एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
#3: अब एप आपसे 2 permissions मांगेगा। पहली Overlay permission और दूसरी Notification Access, इन दोनो परमीशन को दे दें।
#4: उसके बाद अब आपको app से back आ जाना है।
#5: अब आपको WhatsApp पर कोई मैसेज करेगा तो आपके फ़ोन में bubble आएगा, आपको bubble पर क्लिक करके chat करना है।
#6: इस तरह आप WhatsApp पर बिना Online दिखे किसी से भी बात कर पाएंगे।

अब मैं आपको बताता हूं कि WhatsApp ka Last seen kaise hide kare इसे सीखने के लिए नीचे बताए गए सभी steps का पालन करें।

Download App 

WhatsApp ka Last seen kaise hide kare

अगर आपके में यह सवाल है कि WhatsApp का last seen कैसे छुपाए तो, मै आपको बताता हूं।

#1: सबसे पहले WhatsApp app को ओपन करें।
#2: अब ऊपर 3 dots पर क्लिक करके settings पर जाए।
#3: अब Account पर क्लिक करें।
#4: फिर Privacy पर क्लिक करें।
#5: अब आपको Last seen करके एक option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
#6: और उसको Nobody सेट कर देना है, फिर आपका Last seen कोई नहीं देख पाएगा।

Download App

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में हमने सीखा कि WhatsApp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe यानी WhatsApp par online hide kaise kare और हमने सीखा कि WhatsApp Last Seen Kaise Hide Kare मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा, इसे आप Social Media पर भी Share कर सकते हैं, धन्यवाद!

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

1 thought on “WhatsApp Par Online Hote Huye Bhi Offline Kaise Dikhe”

Leave a Comment