WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता है कैसे पता करें 

WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता है कैसे पता करें : Hello Friends, इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप यह कैसे पता कर सकते हैं कि कौन कब ऑनलाइन आता है व्हाट्सअप पर। मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं इस पोस्ट में जिससे आप WhatsApp par kaun kab online aata hai जान पाएंगे। 

व्हाट्सअप में हाली में एक अपडेट आया था जिससे लोग अपना ऑनलाइन स्टेटस hide कर सकते हैं। ऐसे में online track करना थोड़ा मुश्किल हो गया है। लेकिन आज मैं आपको जो तरीका बताऊंगा उससे आप बड़े आसानी से किसी का भी WhatsApp online offline देख पाएंगे। तो आइए इस पोस्ट की तरह आगे बढ़ते हैं और जल्दी से जान लेते हैं इसके बारे में। 

WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता है कैसे पता करें 

इसके लिए play store पर बहुत से ऐप्स मौजुद थे। लेकिन वो गुगल न प्ले स्टोर से हटा दिया क्योंकि google की policy को violate कर रहे थे। अभी भी कुछ ऐप्स उपलब्ध हैं जो पैसे लेते हैं लेकिन कोई भरोसा नहीं कि वो पैसे देने के बाद भी WhatsApp online offline track कर पाएं। लेकिन गूगल क्रोम पर बहुत से ऐप्स अभी भी मौजुद हैं जो अपना काम बहुत अच्छे तरीके से करते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि वो apps 100% फ्री है। 

WhatsApp par online aate hi notification app मैं आपको अभी बताऊंगा कैसे डाउनलोड करना है और उस ऐप को कैसे इस्तेमाल करके किसी का भी व्हाट्सएप ऑनलाइन ऑफलाइन ट्रैक करना है। वैसे तो यह काम आप third party WhatsApp जैसे GB WhatsApp, FM WhatsApp आदि। डाउनलोड करके भी कर सकते हैं। लेकिन मैं तो यही कहूंगा ऐसे apps को कभी इस्तेमाल न करें। क्युकी उसमे आपका डाटा भी चोरी होने का खतरा रहता है। 

अगर आप थर्ड पार्टी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मेरी राय तो यही रहेगी कि आप official WhatsApp का ही इस्तेमाल करें। जो Google Play Store पर है। मैं जो आपको ट्रिक बताऊंगा इसके लिए आपको ऐसे कोई भी ऐप्स डाऊनलोड नही करना जिसमे आपके डाटा को खतरा हो। और न ही वो ऐप आपसे किसी भी तरीके का परमीशन मांगेगा। तो आइए अब आपका पोस्ट की तरफ आगे पढ़ते हैं और जानना शुरू करते हैं कि WhatsApp पर कौन-कौन ऑनलाइन है कैसे पता करें। 

Read This Also: Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

WhatsApp Par Online Aate Hi Notification App Download Kaise Kare ? 

WhatsApp online track करने वाला ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम पर बहुत से ऐप्स मिल जायेंगे। लेकिन उनमें से आपके कुछ पैसे मांग सकते हैं और कुछ फ्री भी हैं। यहां पर मैं आपको फ्री ऐप का डाऊनलोड लिंक नीचे provide कर दूंगा। लिंक पर क्लिक करके सीधा आप इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और किसी का भी व्हाट्सएप ऑनलाइन देख सकते हैं। 

ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे कैसे use करना है अब वो सीख लेते हैं। नीचे मैने आपको Step by Step WhatsLog Tracker ऐप use करने का process बताया हुआ है। 

WhatsLog App Use Kaise Kare ? 

  • सबसे पहले इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेगा। Free Trial और Get Premium आपको “Free Trial” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अब आप जिसका WhatsApp Online, Offline देखना चाहते हैं उसका नाम और नंबर दर्ज करें।
  • नाम, नंबर डालने के बाद “Start” बटन पर क्लिक कर दें।
  • इतना काम करने के बाद अब आप जिसका नंबर डाले होगे। उसका whatsapp online offline notification देख पाएंगे।

इस तरह से आप बड़े ही आसानी से जिसका WhatsApp number track करना चाहते हैं कर सकते हैं।

Download

समय समय पर मैं check करता रहूंगा कि यह ऐप काम कर रहा है या नहीं। अगर काम नही करता तो मैं दूसरा ऐप लिंक अपडेट कर दूंगा। 

Read This Also: Dusre Ka WhatsApp Apne Phone Me Kaise Chalaye

WhatsApp Last Seen Kaise Hide Kare ? 

  • सबसे पहले WhatsApp app ओपन करें।
  • ऐप ओपन करने के बाद 3 dots या Menu पर क्लीक करें।
  • उसके बाद आपको काफी सारे आप्शन दिखाई देंगे। आपको Settings पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही Last seen and online का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करना है।
  • अब आप सबसे ऊपर से 4rth नंबर वाले Nobody ऑप्शन पर select कर दें।
  • अगर आप अपना WhatsApp online hide करना चाहते हैं तो Same as last seen पर select कर दें।

इस तरह आप अपने व्हाट्सएप का लास्ट सीन और आनलाइन छुपा सकते हो। 

Conclusion

आज हमसे सीखा कि WhatsApp पर कौन कब ऑनलाइन आता है कैसे पता करें। मुझे आशा है किसी का व्हाट्सएप ऑनलाइन कैसे देखें के बारे में आपको पता चल गया होगा। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी तरह का सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। और ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी साइट Techy Abhishek गूगल पर सर्च करके विजिट कर सकते हो। धन्यवाद! 

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment