WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye | How to Put Full DP on WhatsApp

हेलो दोस्तो, आज मैं आपको बताने वाला हूं कि WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye. अगर आप भी एक WhatsApp user हैं और आप भी अपनी फोटो को अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाने का शौक रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही हैं। क्योंकि आज मैं आपके साथ ऐसा ट्रिक शेयर करने वाला हूं जो आपके लिए काफी useful हो सकता हैं।
WhatsApp का इस्तेमाल आज के समय में हर व्यक्ति करता हैं और व्हाट्सअप पर अपनी फोटो यानी DP भी लगता हैं। काफी बार जो फोटो हम अपनी WhatsApp DP पर लगाना चाहते हैं वो पूरी लग नहीं पाती। यह प्रोब्लम बहुत लोगो के साथ होती हैं इसलिए आज कई आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आया हूं जिससे आप भी जान पाएंगे कि WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye Bina Crop Kiye.

WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye

यह काम करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक छोटी सी ऐप डाउनलोड करना होगा, इस एप को कैसे और कहां से डाउनलोड कर पाएंगे Step by Step सारी चीजे जानने वाले हैं।
  • �सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और वहां से WhatsCropping App डाउनलोड करें।
  • �डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करें।
  • �ओपन करते ही आप वो फोटो फाइल से सेलेक्ट करें जिसे DP पर लगाना चाहते हैं।
  • �अब फोटो को अच्छे से Crop कर ले फिर नीचे Right side में errow का आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • �उसके बाद फोटो के नीचे WhatsApp का आइकन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • �उस पर क्लिक करते ही आप WhatsApp पर redirect कर जायेंगे और अब आप उस फोटो को full size DP set कर सकते हैं।
इस तरह से आप व्हाट्सएप की डीपी को पूरा लगा सकते हैं। How to change dp in WhatsApp in hindi. Full form of DP in WhatsApp का सवाल पूरी तरह से सॉल्व हो गया होगा।
निष्कर्ष: 
आशा हैं आपको समझ आ गया होगा कि WhatsApp par Full DP Kaise Lagaye, अगर अभी भी आपका कोई सवाल हैं तो आप मेरे से Comment box में पूछ सकते हैं।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ भी जरूर साझा करें ताकि वो लोग भी सीख पाए WhatsApp में Full DP कैसे लगाएं। धन्यवाद।

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment