WhatsApp Font Style Kaise Change Karen | How to Change WhatsApp font style 2022

अगर आप भी Google पर Search किए हैं WhatsApp Font Style Kaise Change Karen या इससे Related Keyword , तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हो। आज कल WhatsApp का इस्तेमाल तो हर कोई कर रहा है और WhatsApp पर अपने Girlfriend, Boyfriend, Friends, Family Members से बात भी करते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा Useful होने वाला है।
WhatsApp का font style बदल कर जब आप अपने दोस्तो से बात करेंगे तो वो एक बार आपसे जरूर पूछेंगे कि यह कैसे किया। तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि WhatsApp का Font Style कैसे चेंज करें। तो हमारे साथ बने रहिए। जब आप stylish font में अपने GF से बात करेंगे तो वो आपसे काफी ज्यादा Impress हो जायेगी। तो चलिए जान लेते है इसके बारे में।

WhatsApp Font Style Kaise Change Karen

Change font style in Whatsapp in Hindi: दोस्तो यह काम करने के लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट और एप्लिकेशन देखने को मिल जायेगी। जिसके माध्यम से आप यह काम कर सकते है। लेकिन आज मैं आपको FancyKey keyboard के बारे में बताऊंगा। और यह App आपको Google Play Store पर मिल जाएगा। इस App का Size सिर्फ और सिर्फ 18 MB है। Rating की बात करें तो 4.2 की रेटिंग है।
10 लाख से भी ज्यादा इसके उपयोगकर्ता हैं। इससे यह साबित होता है कि आप 100% working है। इस एप को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store खोलिए। उसके बाद Search bar में FancyKey Keyboard लिख कर सर्च करें और जो पहले नंबर पर ऐप मिलेगा उसे डाउनलोड कर ले। ऐप डाउनलोड करने के बाद इस एप को कैसे इस्तेमाल करना है इसके बारे में मैने आपको नीचे बताया है।

FancyKey Keyboard Application का उपयोग कैसे करें?

  • �दोस्तो एप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें।
  • �ऐप ओपन करते ही आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा FancyKey Keyboard ऑप्शन पर क्लिक करके इसे On कर दे।
  • �उसके बाद आपको दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा Switch to FancyKey Keyboard, आपको इस पर क्लिक करके FancyKey Keyboard को Select करना है।
  • �इतना काम करने के बाद अब आपको WhatsApp में जाना है और जिसको भी Stylish font style में मैसेज भेजना चाहते हैं उसका Chat ओपन करें।
  • �इसके बाद Keyboard खोले अब आपको कीबोर्ड के ऊपर साइड F का आइकन दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करें।
  • �F वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आपको Cool Font पर क्लिक करने है।
  • �Cool font पर क्लिक करते ही आपको एक से बढ़कर एक font देखने के मिल जाएगा आपको जो font पसंद आता है, उस पर क्लिक करके उसे Select करें।
  • �अब आप जिसको मैसेज भेजना चाहते है भेजे वो मैसेज Stylish font style में जायेगा।
इस तरह से आप किसी से भी WhatsApp पर स्टाइलिश फॉन्ट स्टाइल में मैसेज भेज सकते हैं। दोस्तो यह ऐप बिल्कुल फ्री है इसके लिए आपको एक भी रुपिया खर्च करने की जरूरत नहीं हैं।
निष्कर्ष
आज हमने सीखा कि WhatsApp Font Style Kaise Change Karen. मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा इस तरह से आप किसी से भी WhatsApp पर स्टाइल में लिख सकते हैं। अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का सवाल है, तो वो आप मेरे से Comment Box में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

2 thoughts on “WhatsApp Font Style Kaise Change Karen | How to Change WhatsApp font style 2022”

Leave a Comment