Twitter se Video Download Kaise Karen 2022

आजकल विश्व भर में सभी लोग अलग-अलग सोशल मीडिया एप Scroll करते हैं और Videos  देखना पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक सोशल मीडिया ऐप का नाम Twitter  है जिस पर भी कई आकर्षित करने वाली Video सामने आती रहती है लेकिन हम उन Videos  को डाउनलोड करके अन्य दोस्तों के साथ साझा नहीं कर पाते क्योंकि Twitter Video डाउनलोड करने का विकल्प प्रदान नहीं करता है।

इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Twitter se video download kaise karen? साथ ही हम Android मोबाइल एवं iPhone में Video डाउनलोड करने का तरीका भी बताएंगे।

Twitter  एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है me चार, Photos एवं Videos साझा करते है। Twitter, Inc. सैन फ़्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक अमेरिकी संचार कंपनी है, जिसके मालिक एलोन मस्क है।

Twitter क्या है? (What is Twitter?)

कंपनी माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सेवा Twitter  का संचालन करती है। इसकी शुरुआत 21 मार्च 2006 को हुई थी। इस प्लेटफार्म पर जब लोग छोटे-छोटे संवाद पोस्ट करते हैं तो इसे ट्वीट कहा जाता है।

Twitter  में videos download करने का ऑप्शन नहीं मिलता है। इसलिए कई वेबसाइट ने Twitter से Video डाउनलोड करने के लिए एप एवं वेबसाइट बनाई है जिसके माध्यम से Twitter  के Videos  आसानी से डाउनलोड किए जा सकते हैं। किसके लिए बस आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा।

Twitter पर Video कैसे डाउनलोड करें? (Twitter se video download kaise karen)

  • यदि आप Twitter  से Videos  डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Twitter  को अपने Android मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करके अपने अकाउंट को Login करें  उसके बाद आपको उस Video को खोले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब आप Video को चलाएं और Share button पर क्लिक करें। Video में सबसे नीचे दाई ओर Share का बटन होता है।
  • Share Button पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आप को सबसे पहला विकल्प Copy Link को चयनित करना है और उस पर क्लिक करना है।क्लिक करने के बाद Video का लिंक कॉपी हो जाएगा।
  • इसके बाद किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से downloadtwittervideo.com वेबसाइट पर जाएं।
  • इस वेबसाइट पर पहुंचते ही आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर लिखा होगा Enter Twitter URL.
  • उस जगह पर आपको Twitter  से copy किया हुआ लिंक Paste कर देना है।
  • Link Paste करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद कुछ सेकेंड इंतजार करें और आपका Video डाउनलोड होकर आपकी Mobile Gallary में आ जाएगा।


iPhone में भी Video डाउनलोड करने का लगभग वही तरीका है, केवल कुछ अन्य चरणों को फॉलो करके iPhone में Video सेव किया जा सकता है।

iPhone में Twitter से Video डाउनलोड कैसे करें? (How to Download Twitter Video in iPhone)

  • सबसे पहले Twitter ऐप खोलें और उस Video पर जाएं जिन्हें डाउनलोड करना है।
  • Video को चलाएं और सबसे नीचे दाएं ओर दिए गए Share बटन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद Copy Link के विकल्प को चयन करके Video का लिंक कॉपी करें।
  • अब iPhone के ब्राउजर में जाएं और downloadtwittervideo.com वेबसाइट खोलें।
  • वेबसाइट खोलते ही एक होम पेज आएगा जहां पर लिखा होगा Enter Twitter URL। इस जगह पर Twitter  से कॉपी किया हुआ लिंक Paste कर दें।
  • Link Paste करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। Video एक नई Window में खुलेगा
  • Screen के नीचे Share बटन पर क्लिक करें और Save to files चुनें। My iPhone का विकल्प चुनें और Save पर क्लिक करें।
  • आप डाउनलोड किए गए Video को अपने iPhone पर File app से Access कर सकते हैं और स्थानों की सूची में On my phone का चयन कर सकते हैं।
  • डाउनलोड की गई Twitter  Video फाइल पर क्लिक करें और सबसे नीचे Share button पर click करें।
  • सेव Video चुनें और Video आपके iPhone के फोटो ऐप में सेव हो जाएगा।

Instagram Par Bio me Kya Likhe

Twitter से Video डाउनलोड करने के अन्य तरीके(Other ways to download Twitter Video)

कई Twitter  के उपयोगकर्ता ऐसे होते हैं जिन्हें अक्सर Video डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती रहती है इसलिए टि्वटर से Video डाउनलोड करने के लिए कई वेबसाइट आप भी बनाया है। आप प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड कर सकते हैं और उस के माध्यम से भी इन्हीं चरणों को उपयोग करके Video डाउनलोड कर सकते हैं।

प्ले स्टोर से ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप को प्ले स्टोर के सर्च बार में Twitter Video Downloader लिखना है। जो लिखते ही आपके सामने कई सारे ऐप खुल कर आ जाएंगे इनमें से कोई भी ऐप को चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं और ऊपर दिए गए चरणों को उपयोग करके आसानी से Twitter  की Video डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप सीधे ब्राउज़र के माध्यम से Video डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र को खोलना है और Twitter Video Downloader सर्च करना है।

आपके सामने Twitter से Video डाउनलोड करने से संबंधित कई सारे वेबसाइट खोल कर आ जाएंगे। सभी वेबसाइट में भी आप ऊपर दिए गए चरणों का उपयोग करके Twitter की Video डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष  (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि Twitter se video download kaise karen? उम्मीद है कि इन चरणों को फॉलो करके आप Twitter  से Video डाउनलोड कर पाएंगे। यदि आपको आज की यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर share करें।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न – मैं Twitter से अपने कैमरा रोल में Video कैसे सहेज सकता हूं?

उत्तर – Twitter  से अपने कैमरा रोल में Video सहेजने का तरीका हमने इस लेख में बताया है। इस लेख में दिए गए चरणों का उपयोग करके आप Twitter  से Video को डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रश्नक्या Twitter से Video डाउनलोड करने में पैसे खर्च होते हैं?

उत्तर – नहीं, टि्वटर Videos  डाउनलोड करने में कोई भी पैसे खर्च नहीं होते हैं आप मुफ्त में Twitter  की Video डाउनलोड कर सकते हैं।

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

1 thought on “Twitter se Video Download Kaise Karen 2022”

Leave a Comment