Private number se call kaise kare | Call with Private Number

आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि Private number se call kaise kare अगर आप भी किसी को भी अपना नंबर छुपा कर के कॉल करना चाहते हो या फिर एक विदेशी नंबर से कॉल करना चाहते हो तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूज़फुल होने वाला है।

Private number se call kaise kare

दोस्तों काफी बार हम अपना नंबर छुपा करके किसी को कॉल करना चाहते हैं एक Unknown Number से तो यह trick आपके काफी ज्यादा काम आएगी क्योंकि इसमें मैंने आप सभी को यही बताया है कि आप लोग एक अननोन नंबर से किसी को भी कॉल कैसे कर सकते हो।

प्राइवेट नंबर से कॉल करने के लिए आप सभी को गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारी एप्लीकेशंस मिल जाएंगी जो कि यह दावा करती हैं कि आप लोग प्राइवेट नंबर से बिल्कुल फ्री में कॉल कर सकते हो किसी को भी लेकिन दोस्तों मैं आप सभी को यहां पर बताना चाहता हूं।

जितना भी एप्लीकेशन होता है प्राइवेट नंबर फ्री कॉलिंग करने का ज्यादातर एप्लीकेशन पैड होती है यानी कि आपसे पैसा लेती हैं फिर आप लोग किसी को भी कॉल कर पाते हो। लेकिन इस पोस्ट में मैं आप सभी को एक ऐसा कमाल का एप्लीकेशन बताऊंगा जिससे आप लोग बिल्कुल फ्री में किसी को भी कॉल कर पाओगे।

इस एप्लीकेशन से जवाब किसी को कॉल करते हो तो हर बार एक नया नंबर जाता है और एक विदेशी नंबर जाता है। सामने वाला पहचान नहीं पाएगा और आप उसके साथ प्रैंक कर सकते हो। यह ऐप तब आपके काफी ज्यादा काम आ सकता है जब आपको कोई भी ब्लॉक कर देता है।

काफी बार आपकी गर्लफ्रेंड आपको ब्लॉक कर देती है और फिर आप उसे कॉल नहीं कर पाते हो लेकिन इस एप्लीकेशन से आप उसको कॉल कर सकते हो। एप्लीकेशन आपका रियल कॉलर आईडी बदलकर के नकली कॉलर आईडी में कन्वर्ट कर देता है।

तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से इस एप्लीकेशन का उपयोग करना है और कैसे डाउनलोड करना है। एप्लीकेशन का लिंक आप सभी को नीचे देखने को मिल जाएगा वहां से आप लोग सीधा इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर पाएंगे। इस एप का नाम Call India – IndiaCall है।

Call India – IndiaCall App का उपयोग कैसे करें।

1. सबसे पहले इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
2. ऐप डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करें।
3. अब आपको Call और credits करके दो विकल्प मिलेंगे।
4. आपको Call वाले पर क्लिक करना है और जिसको Private number से कॉल करना चाहते हो उसका नम्बर डाले।
5. अब Dial बटन पर press करें और कॉल लग जायेगा।
6. इसमें आपको कॉल करने के लिए credits add करना होता है। 2000 credits तो फ्री में मिल जाते हैं।
7. और credits कमाने के लिए आपको credits वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
8. अब वहां आपको Spin और काफ़ी सारे Tasks मिल जाते हैं, जिन्हे complete करके आप free credits earn कर सकते हो।
9. और किसी को भी कॉल कर सकते हो। ध्यान रहे आपको पैसे खर्च नही करना है, क्योंकि मैंने आपको फ्री वाला तरीका बता दिया है। 😊

Download App

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में हमने सीखा कि किसी को भी Private number se call kaise kare अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो आप Comment Box में पूछ सकते हैं। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Social Media पर भी शेयर कर सकते हैं, धन्यवाद!

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment