हेलो दोस्तो, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye के बारे में। अगर आप Google पर सर्च कर रहे हैं कि Contact me apna photo kaise lagaye या Phone Dialer Photo Apply in Hindi, तो आप बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हो।
फोन डायलर पर फोटो सेट करने के लिए market में बहुत से ऐप्स मौजुद हैं जिससे यह काम आप कर सकते हो। इस पोस्ट में मैं आपको जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूं उसका इस्तेमाल अधिकतर लोग Phone Dialer me photo set करने के लिए करते हैं। 1Cr+ इसके यूजर्स हैं तो इससे आप समझ सकते हैं की यह ऐप कितना बढ़िया से काम करने वाला है। इस ऐप का मैं काफी समय से इस्तेमाल कर रहा हूं।
ऐप का नाम My Photo Phone Dialer है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से से डाउनलोड कर सकते हैं अपने फोन में। इस Phone dialer app को कैसे use करना है और कैसे phone dialer me photo लगाना है सारा कुछ Step by Step बताने वाला हूं। अगर आप Phone dialler mein photo set karne wala apps ढूंढ रहे हो तो My Photo Phone dialer best app है इस काम को करने के लिए।
जब आप अपने फोन डायलर में अपना फोटो या कोई वॉलपेपर लगाओगे तो हर कोई देख कर यही कहेगा कि भाई आपने यह कैसे किया? मुझे भी बताइए। हर कोई impress हो जायेगा आपके phone dialer को देख कर। तो चलिए अब जान लेते हैं Phone dialer photo set के बारे में विस्तार से। बने रहिए हमारे साथ अंत तक।
Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye
फोन डायलर में फोटो सेट करने के लिए आपको My photo Phone dialer app डाउनलोड करना होगा Google Play store से। ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद मैं आपको बताऊंगा कि Phone dialer app का Use कैसे करें।
वैसे इस ऐप का लिंक मैं आपको पोस्ट में सबसे नीचे Provide कर दूंगा, लिंक पर क्लिक करके सीधा इस ऐप को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि My Photo Phone Dialer app use kaise karein
My Photo Phone Dialer App Use Kaise Kare
- सबसे पहले My Photo Phone Dialer app को Google Play Store से डाउनलोड कर लें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद ओपन करें और फिर Double tap करते जाएं।
- अब आपको Terms of use को पढ़ कर टिक करके Continue पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Private police को पढ़ कर टिक करके Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपको Change default Dialer application पर क्लिक करके Call phone को सेलेक्ट कर लेना है। और फिर Set as default पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने ऐप ओपन हो जायेगा पूरी तरह से। आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। आपको Dialer पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नीचे Colour icon पर क्लिक करना है और फिर आपको दो ऑप्शन मिलेगा। Background और Keypad Effect, आपको Background पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Pick image पर क्लिक करके अपनी गैलरी से वो फोटो चुने जिसे आप फोन डायलर के बैकग्राउंड में सेट करने चाहते हैं।
- Photo सेलेक्ट करने के बाद Apply बटन पर क्लिक कर दें।
Note:- Photo सेलेक्ट करते समय आपसे पहली बार Photo and media की परमीशन मांगेगा। जिसे आपको allow कर देना है।
- इतना करते ही आपके फोन डायलर में फोटो सेट हो जायेगा। ऐप में आपको वीडियो वाले वॉलपेपर्स भी देखने को मिल जाते हैं जिसे आप अपने फोन डायलर में लगा सकते हैं।
- ऐप को आपको Recent से हटा कर दुबारा ओपन करना है। उसके बाद फोन डायलर में आपको फोटो देखने को मिल जायेगी।
- अब आपको number dial करने के लिए My Photo Phone Dialer app को ओपन करना है तभी आपको फोटो दिखाए देगी।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने फोन डायलर में अपना या किसी का भी फोटो सेट कर सकते हैं। और आपको फोन डायलर पर फोटो कैसे सेट करें का हल भी मिल गया होगा। सबसे अच्छा फोन डायलर कौन सा है? सबसे अच्छा फोन डायलर My Photo Phone Dialer app है फोटो सेट करने के लिए। जिसे आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Conclusion
इस पोस्ट में हमसे सीखा कि Phone Dialer Me Apna Photo Kaise Lagaye, Dialer ke background me photo kaise lagaye, call screen ke background me photo kaise lagaye, Dial pad par photo kaise lagaye इत्यादि।
इस पोस्ट को आप Social Media पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएं और वो लोग भी अपने फोन डायलर में अपना या किसी का फोटो सेट कर पाएं। पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!