मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं बिना टच किये

अगर आप अपने मोबाइल को अपने आवाज़ से कण्ट्रोल करना चाहते हो तो आप बिलकुल ऐसा कर सकते हो। आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ कि मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं बिना टच किये। ये ट्रिक आपके तब काम आएगी जब आप बिजी रहते हो और मोबाइल को छू नहीं पाते, ड्राइविंग करते हुए भी आप अपने मोबाइल को बिना छुए चला सकते हो। आप बोलोगे ओपन फेसबुक तो फेसबुक ओपन हो जायेगा अगर आप बोलते हो ओपन व्हाट्सप्प तो व्हाट्सप्प ओपन हो जायेगा और यहाँ तक आप सिर्फ अपनी आवाज़ से किसी को व्हाट्सप्प पर मैसेज भी भेज सकते हो।

मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं बिना टच किये

मोबाइल को बोलकर चलाने के लिए आपको एक एप्प की जरुरत पड़ेगी जिसका नाम Voice Access है और यह एप्प गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है, इसे 50 मिलियन से भी अधिक लोग अब तक डाउनलोड कर चुके हैं। इसके Ratings and reviews की बात करें तो वो भी बहुत अच्छे हैं, इससे यह साबित होता है की यह app 100 % Working है। तो इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

वैसे इसका लिंक आपको नीचे भी देखने को मिल जायेगा। आप लिंक पर क्लिक करके सीधा अपने मोबाइल में Voice Access App को डाउनलोड कर पाएंगे। इस एप्प का उपयोग कैसे करना है वो भी मैंने आपको नीचे बताया हुआ है। अगर आप मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं? के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Voice Access App का उपयोग कैसे करें 

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करें।
  2. अब Voice Access एप्प को ओपन करें।
  3. अब आपसे जो permission मांग रहा है वो सब दे दें।
  4. अब आपको स्क्रीन में एक बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  5. अब आप बोल कर अपने मोबाइल फ़ोन को चला सकते हैं।

उदहारण : अगर आप बोलेंगे Open Facebook तो Facebook ओपन हो जायेगा।

इसी तरह से आप व्हाट्सप्प पर किसी को मैसेज भेज पाएंगे। बस आपको कहना है open Whatspp फिर आप जिसको मैसेज भेजना चाहते हैं, For example : अब जैसे आपको मैसेज भेजना है अपने बेहेन को तो आप उसका नाम जिस नाम से सेव करके रखे हुए हैं वो नाम बोले, फिर उसका चैट ओपन हो जायेगा, अब आप Hello बोले और फिर Send बोले और वो मैसेज सेंड हो जायेगा।

इस तरह आप बोलकर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। अगर आपको Scroll down या Up करना है तो आप कहें Scroll Down, इसी तरह अगर आपको Scroll Up करना हो तो स्क्रॉल उप कहें।

   Download App

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में हमने सीखा कि मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं बिना टच किय। मुझे उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि वॉइस से मोबाइल को कैसे कंट्रोल करें। अगर आपका कोई सवाल है, तो आप मेरे से Comment box में पूछ सकते हैं। और इस पोस्ट को आप Social Media पर Share कर सकते हैं, धन्यवाद!

 

 

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

1 thought on “मोबाइल को बोलकर कैसे चलाएं बिना टच किये”

Leave a Comment