Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online 2023 

हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाली हूं कि Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online अगर आप अपने मोबाइल फोन से Jio Call Details online निकालना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। जियो सिम का इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं। क्योंकि jio में अन्य service provider के मुकाबले कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। 

जैसे Free Data Voucher, Check your all usage, Free Caller Tune और OTT Platform Subscription यह सब फीचर के अलावा भी जियो अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स प्रदान करता है इसीलिए jio sim का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। अगर आप एक जियो सिम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा कि Jio Number Ki Call History Kaise Nikale? या मैं जियो में अपनी कॉल हिस्ट्री कैसे चेक कर सकता या सकती हूं। 

अब चाहे Call Details अपने GF/BF या फिर किसी की भी देखना चाहते हो। या फिर आप अपनी ही देखना चाहते हो। इस पोस्ट में मैं आपको जो तरीका बताऊंगी उससे आप Jio call details online check कर सकते हैं। जितना महीने, साल पुरानी निकालनी हो, निकाल सकते हो। तो आइए अब जानना शुरू करते हैं कि Call detail kaise nikale. 

Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online

जियो नंबर डिटेल्स निकालने के लिए आपको अपने फोन में किसी भी तरह की 3rd party app डाउनलोड नही करना। यहां पर मैं आपको My Jio App से कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका बताऊंगी। My Jio App में आपने अपने जियो नंबर से किससे कितनी बात की तथा SMS की सारी डिटेल्स, Usage सारा कुछ Statement के Section में सेव रहता है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर दोनो से ही कॉल डिटेल्स निकल सकते हैं। यहां मैं आपको दोनो तरीका बताऊंगी। सबसे पहले हम मोबाइल से call details चेक करना जान लेते हैं। 

1. Mobile से Jio Sim की Call Details कैसे निकालें

मोबाइल से जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए नीचे बताए गए सभी Steps को follow करें। जिससे आपको Jio call detail निकालने में कोई परेशानी ना हो। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को इंस्टॉल करके अपने Jio Number से Login कर लें। अगर आपके मोबाइल में पहले से My Jio App है तो इसे Update कर लें। 
  • अब आप My Jio App को अपने फोन में ओपन कर लें। उसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे Mobile ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर Scroll down करके नीचे जाएं। आपको Recharges & Payments के ऑप्शन में Statement का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Select Period के ऑप्शन में date select करना है। अगर आप 7 दिन, 15 दिन या फिर 30 दिन अगर आपको और ज्यादा दिन की देखनी है तो Custom dates पर क्लिक करके सेलेक्ट कर लें। 
  • अब Select Option के ऑप्शन में आप अपनी जरूरत के अनुसार सेलेक्ट करें। आपको E-mail Statement, Download Statement और View Statement का ऑप्शन मिलता है। 
  • जैसे मैं आपको View Statement के ऑप्शन पर क्लिक करके बताती हूं। View statement के ऑप्शन को सलेक्ट करके नीचे व्यू स्टेटमेंट पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने Statement Page खुल जायेगा। आपको Usage Charges के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Voice पर क्लिक करके Click Here बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपके सामने सारी Call Details निकल कर आ जायेगी। अगर आप किसी नंबर की और भी डिटेल में चेक करना चाहते हैं तो नंबर के आगे down arrow पर क्लिक करके देख सकते हैं।

2. जियो कॉल डिटेल ऑनलाइन चेक कैसे करें (वेबसाइट से) 

जैसी की हमने आपको पहले ही बताया था यहां पर मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनो से कैसे चेक कर सकते हैं दोनो तरीका बताऊंगी। अब मैं आपको जो तरीका बताने जा रही हूं उससे आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनो में चेक कर सकते हैं। नीचे बताए गए सभी Steps को फॉलो करें:

  • सबसे पहले Jio की official वेबसाइट Jio.com को खोले। और इसके बाद Sign in कर लें 
  • अब Mobile का ऑप्शन चुने। फिर अपना Jio Number Enter करके Generate OTP पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपने जो जियो नंबर डाला है उस पर एक OTP आयेगा। OTP डाल कर Submit पर क्लिक करें। 
  • अब आपको Home page पर My Statement ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके Date select करें और फिर View Statement ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद आपके सामने एक Popup खुल जायेगा। आपको Usage Charges पर क्लिक करके Voice ऑप्शन पर क्लिक करके Click Here पर क्लीक कर दें। 
  • अब आपके सामने आपके Jio number की कॉल डिटेल्स निकल कर आ जायेगी। 

किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले

अब बात आती है कि किसी दूसरे नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकाले अपने फोन में। तो इसके लिए आप जिसकी कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हो एक बार इस नंबर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि उसमे OTP जायेगा। 

एक बार दूसरे के नंबर को Verify कर लें My Jio App में फिर आप उसकी कॉल डिटेल्स को देख सकते हो ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके। और हैं My Jio App में आप सिर्फ और सिर्फ Jio number की ही history देख सकते हो। 

अगर आप किसी अन्य कम्पनी के सिम की डिटेल्स निकालना चाहते हो माय जियो ऐप में तो ऐसा संभव नहीं है। 

FAQs

बिना OTP के Jio Number की Call Details कैसे निकालें? 

अगर आप बिना OTP के कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं अपने फोन में तो आपके फोन में पहले से My Jio App में login होना चाहिए। और यदि आप किसी दूसरे की कॉल डिटेल्स बिना OTP के निकालना चाहते हो तो यह संभव नहीं है। 

Jio की Incoming Call Details कैसे निकालें? 

Jio की Incoming Call Details निकालने के लिए आप अपने फोन में My Jio App install करके ओपन करें। इसके बाद मोबाइल के सेक्शन में जाकर Check Usage पर क्लिक कर दें। 

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करती हूं आपको हमारा यह आर्टिकल Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online पसंद आया होगा। जैसा मैंने आपको बताया इस पोस्ट में उसे follow करके आप जियो नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हो। अगर आपको कॉल डिटेल्स निकालने में कोई दिक्कत आती है तो आप कमेंट करके हमे बता सकते हैं। आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Social Media पर जरुर शेयर करें। 

 

4 thoughts on “Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale Online 2023 ”

Leave a Comment