Instagram Account Kaise Banaye | Instagram पर नया ID कैसे बनाएं [2022]

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी यूज़फुल साबित होगा। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल चाहे लड़का हो या लड़की एक्टर हो या मॉडल हर कोई कर रहा है। जिन लोगों को नहीं पता कि इंस्टाग्राम क्या है उन लोगो को मैं बताना चाहता हूं कि इंस्टाग्राम सोशल नेटवर्किंग साइट हैं। जिसमें आप अपने दोस्तों और अपने फॉलोवर्स के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम के रिसर्च के अनुसार पता चला है कि लड़कों अपेक्षा लड़कियां ज्यादा इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि आपको पता होगा कि लड़कियों को सेल्फी लेना कितना ज्यादा पसंद होता है। अगर आपको भी सेल्फी लेना पसंद है तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बना लेना चाहिए। इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाया जाता है बने रहिए हमारे साथ जानने के लिए।
तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय बर्बाद नहीं करते हैं सीधा यही से पोस्ट की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाते हैं।
A

Instagram Account Kaise Banaye

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं हालांकि कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी इंस्टाग्राम का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन हम जानेंगे मोबाइल से इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बना सकते हैं क्योंकि ज्यादतर लोग मोबाइल फोज का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं स्टेप्स की मदद से मेरे बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से Instagram पर New account बना पाएंगे।
 • सबसे पहले Google Play Store में जाए और सर्च करें Instagram, डाउनलोड करें।
 • डाउनलोड करने के बाद ओपन करें, ओपन करते ही आपके सामने Login with Facebook or Sign up with email or phone number का ऑप्शन मिलेगा।
 • आप Sign up with email or phone number वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, हालांकि बाद में आप अपना अकाउंट Facebook से जोड़ सकते हैं अभी के लिए इसको स्किप करते हैं।
 • अब आपके सामने फोन नंबर और ईमेल आईडी डालने का ऑप्शन आयेगा, अभी मैं आपको ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना सीखा रहा हूं तो मैं अपनी ईमेल आईडी डालकर Next पर क्लिक करूंगा।
 • अब आपने जो भी ईमेल डाली हैं उस पर एक confirmation code जायेगा उसको डाले, और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
 • इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको अपना Full Name और Password बनाना हैं फिर नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं।
 • अब आपको Add your birthday करके ऑप्शन मिलेगा अपना बर्थडे डेट सेलेक्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें।
 • इसके बाद आपके सामने Signup और Change Username का ऑप्शन मिलेगा, अगर आप अपना यूजरनेम बदलना चाहते हैं तो चेंज यूजरनेम पर क्लिक करके यूजरनेम रखे।
 • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करने, वैसे तो आप हमेशा अपना यूजरनेम बदल सकते हैं इसमें कोई भी दिक्कत नही हैं।
 • अब आपके सामने Find friends और skip का ऑप्शन आयेगा आप फाइंड फ्रेंड पर क्लिक करके अपने दोस्तो को फॉलो कर सकते हैं अभी के लिए मैं इसको स्किप कर रहा हूं।
 • अब आपके सामने Add a photo करके ऑप्शन मिलेगा अगर आप अपना फोटो अभी लगाना चाहते हैं तो लगा ले वैसे बाद में भी फोटो लगा सकते हैं इसलिए इसको मैं स्किप कर रहा हूं।
इस तरह से आप अपना Instagram पर id बना सकते हैं। मैने आपको एक एक स्टेप अच्छे से समझाया हैं। अगर आप नंबर से Instagram पर account बनाना चाहते हैं तो नंबर डाले और उस नंबर पर OTP आयेगा उसे डाले बाकी का स्टेप सेम हैं इसी तरह से आप अपने मोबाइल नंबर से इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram Account Private Kaise Karen?
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा कि Instagram Account Kaise Banaye, Instagram ID Kaise Banate Hain, Instagram lite par id kaise banaye. मुझे पूरा विश्वास हैं कि आपको समझ आ गया होगा कि इंस्टाग्राम पर आईडी कैसे बनाए अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें जिन्हे इंस्टाग्राम पर खाता बनाना नही पता हैं, धन्यवाद।
यह भी पढ़े: Instagram Reels se Paise Kaise Kamaye?

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment