Free Fire me free Diamond kaise le

Free fire me free diamond kaise le: फ्री फायर गेम में डायमंड किसी भी प्लेयर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि डायमंड के बिना नए-नए हथियार पाना और गेम के नए stage को ओपन करना मुश्किल होता है। इसलिए अक्सर Players गेम को जीतकर डायमंड जुटाने में लगे होते हैं। परंतु कई Players ज्यादा डायमंड नहीं जुटा पाते हैं जिसके कारण वे Free fire me free diamond kaise le? की ट्रिक्स सर्च करते हैं।

तो चलिए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि Free fire me free diamond kaise le? साथ ही हम कुछ ऐसे एप्स के बारे में जानकारी देंगे जो बिल्कुल विश्वसनीय होंगे और आप आसानी से ऐप की मदद से ज्यादा से ज्यादा डायमंड कमा सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं। 

फ्री फायर में डायमंड क्या होते हैं?



Free fire me free diamond kaise le जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि फ्री फायर में डायमंड क्या होता है और इसका क्या महत्व है? तो हम आपको बता दे की फ्री फायर में डायमंड के माध्यम से ही कोई भी प्लेयर अलग-अलग प्रकार के हथियारों को खरीद सकता है और गेम के नए स्टेज को ओपन कर सकता है। 

इसके अलावा यदि Players के पास ज्यादा डायमंड्स होते हैं तो Players को गेम खेलने में भी मजा आता है और Players प्रो प्लेयर बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले? (Free fire me free diamond kaise le)

ऐसे कई तरीके हैं जिनके माध्यम से फ्री में डायमंड लिया जा सकता है। परंतु उनमें से हम आपको Top 3 तरीके बता रहे हैं, जिनके माध्यम से आप फ्री डायमंड ले पाएंगे। 

  1. Kill and win Free diamond app फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह ऐप फ्री में डायमंड के लिए लेने के लिए ही बनाया गया है। यदि आप एक Pro Player है तो अब फ्री फायर में इस ऐप की मदद से फ्री डायमंड ले सकते हैं। Kill and win Free diamond app से डायमंड लेने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करना है और इसमें आ रहे अलग-अलग टूर्नामेंट में भाग लेना है।

यदि आप इन टूर्नामेंट में जीत जाते हैं तो आपको फ्री डायमंड मिलता है जिसे आप अपने फ्री फायर गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Spin to win Free diamond App से फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले

Spin to win Free diamond एक ऐप है जो कि आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। इस ऐप की मदद से फ्री डायमंड पाने के लिए आपको सबसे पहले यह ऐप डाउनलोड करना है। 

ऐप डाउनलोड करते ही आपको एक Wheel दिखाई देगा, जिससे आपको Spin करना है। स्पिन करने के बाद आपको यहां पर कुछ विज्ञापन दिखाए जाएंगे जिससे आपको देखना जरूरी होगा। विज्ञापन खत्म होते ही आपको कुछ Coins प्राप्त होंगे। अब आप इन Coins का उपयोग करके फ्री फायर में जाकर फ्री डायमंड खरीद सकते हैं। 

BOOYAH! App से फ्री फायर में डायमंड कैसे लें?




BOOYAH! App फ्री फायर द्वारा ही लॉन्च किया गया एक Official app ऐप है, जिसके माध्यम से आप इसमें फ्री में डायमंड भी ले सकते हैं और लाइव स्ट्रीम भी कर सकते हैं। 

इसके साथ ही इसमें आपको Watch and win के अंतर्गत आपको prize दिए जाते हैं, जिसमें आपको एक task करना होता है और उसके बाद आपको Prize के रूप में Diamonds, Skins, Guns इत्यादि मिलते हैं। 

यदि आप Free fire me free diamond kaise le app ढूंढ रहे हैं तो वह ऐप सबसे विश्वसनीय ऐप होगा। BOOYAH! App Free Fire free diamond link पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 



DOWNLOAD

निष्कर्ष

फ्लैट में हमने जाना कि Free fire me free diamond kaise le? उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए तरीके का उपयोग करके आप फ्री डायमंड आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। यदि आपको फ्री फायर से संबंधित कोई अन्य जानकारियां चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

4 thoughts on “Free Fire me free Diamond kaise le”

Leave a Comment