Facebook समय-समय पर अपने users की security के लिए app में नए नए features add करते रहते हैं। फेसबुक का नया फीचर है जिसमें कोई भी person अपनी फेसबुक अकाउंट को प्राइवेट कर सकता है। इसमें फेसबुक पर किसी अकाउंट से जुड़े हुए लोग यानी कि सिर्फ फ्रेंड्स ही उस particular पर्सन की प्रोफाइल को देख सकते हैं। पब्लिक के लिए वह प्रोफाइल लॉक हो जाती है। हम इस लेख के जरिए बताने वाले हैं कि इस feature को अपने फेसबुक अकाउंट पर किस तरह से enable कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कि Facebook account private kaise kare.
Facebook ID lock करने का तरीका
जो लोग अपना फेसबुक अकाउंट पब्लिकली शो नहीं करना चाहते वह फेसबुक आईडी पर लॉक कर सकते हैं इससे केवल उनके फ्रेंड से उनकी प्रोफाइल को देख पाएंगे यह मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा के लिए फीचर तैयार किया गया है परंतु से कोई भी यूज कर सकता है तो आइए जानते हैं कि फेसबुक अकाउंट प्राइवेट कैसे करें:-
- सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक account को खोलें और इसके बाद उस प्रोफाइल को लॉगिन करें जिस की आप प्रोफाइल लॉक करना चाहते हैं।
- जब आप अपने अकाउंट को login कर लेंगे तो login करने के बाद आपको right side में 3 लाइन बनी हुई शो होंगी। यह menu option है इस पर क्लिक करें।
- Menu पर क्लिक करने के बाद आपको lock प्रोफाइल का option दिखाई देगा। इसके icon पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने आपकी फेसबुक की profile दिखाई देगी। यहां पर आपको add to story वाले विकल्प के सामने 3 dot दिख रही होगी इन dots पर क्लिक करें।
- डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे इनमे से लॉक प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आगे आपको एक नोटिफिकेशन की तरह दिखाया जाएगा कि आपके द्वारा यदि प्रोफाइल लॉक कर दी जाती है तो सिर्फ आपके फ्रेंड्स ही आपकी फोटोस और आपकी पोस्ट को देख पाएंगे।
- आपकी full size profile photo और कवर फोटो भी केवल आपके दोस्तों को ही दिखाई देगी। इस के अलावा कोई तीसरा person इसे नहीं देख पाएगा।
- जो लोग आपके दोस्त नहीं है वह ज्यादा से ज्यादा आपकी पांच profile details देख पाएंगे। इस detail के बाद नीचे lock your profile का ऑप्शन दिया होगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपकी profile सफलतापूर्वक lock हो जाएगी और आपके सामने you locked your profile का massage शो होगा।
Profile lock करने के फायदे
- Facebook account private करने के बाद यानी कि profile lock करने के बाद कोई भी अनजान आदमी आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी को नहीं देख पाता, यानी कि आपके द्वारा डाली गई पोस्ट या photos seen नहीं हो पाती जिससे कि आपकी privacy बनी रहती है।
- जब आप अपना फेसबुक अकाउंट लॉक कर देते हैं तो आपके दोस्तों के अलावा आपकी कोई भी details को कोई तीसरा व्यक्ति चेक नहीं कर पाता।
- ऐसे लोग जो अपनी जानकारी को दूसरों से साझा करने में रुचि नहीं रखते उनके लिए यह फीचर काफी useful है।
- यह feature महिलाओं और लड़कियों के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि इससे वह अपनी सारी details और अपनी photos को safe कर सकते हैं।
Facebook profile lock करने के नुकसान
- यदि आप कोई पोस्ट publically करना चाहते हैं तो आपको अपना Facebook अकाउंट unlock करना होगा क्योंकि locked facebook अकाउंट से कोई भी पब्लिक पोस्ट नहीं की जा सकती।
- इससे आपके followers की संख्या ज्यादा नहीं बढ़ पाएगी।
- आपकी photos पर limited views आएंगे।
- आपके द्वारा डाली गई पोस्ट को केवल आप के friends ही like और शेयर कर पाएंगे और comment कर पाएंगे क्योंकि दूसरे लोगों को आपकी द्वारा share पोस्ट की गई कोई भी फोटो इत्यादि शो नहीं होगी।
Profile photo को unblock कैसे करें?
दोस्तों, आपने ऊपर के लेख में यह जान लिया है कि facebook अकाउंट को प्राइवेट कैसे करें यानी कि अपनी profile को लॉक कैसे करें। यदि profile lock करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल को unblock करना चाहते हैं तो निम्न steps को follow करें:-
- अपनी फेसबुक profile में जाएं और add to story के आगे show हो रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करें। अब यहां पर unblock profile वाले विकल्प पर क्लिक कर दे।
- अब इसमें unlock वाले विकल्प पर click कर दे।
- जब आप unblock पर क्लिक करेंगे, तो आपको यहां बताया जाएगा कि fb profile unlocked करने के बाद आपकी profile को आपके दोस्तों के अलावा दूसरे लोग भी देख सकते हैं और आपकी profile photo को full seen कर सकता है।
- इस जानकारी को पढ़ने के बाद आपको ublock your profile पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपकी profile unblock हो जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने आपको Facebook account private kaise kare इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित होगी। यदि आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।