Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye New Trick 2022 

अगर आपके सवाल यह है कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye तो यह पोस्ट आपके लिए है। एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने का कारण कुछ भी हो सकता है। जैसे Personal और official कामों के लिए अलग अलग व्हाट्सएप, हम लोग नही चाहते हैं कि हमारा पर्सनल नंबर किसी के पास जाए इसलिए हम एक फोन में दो व्हाट्सएप चलाने को सोचते हैं। ताकि ऑफिशियल कामों के लिए अलग नंबर हो। 

इस पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि 2 WhatsApp on Same Phone, Ek Phone Me 2 WhatsApp Chalane Ka Tarika, जिससे आपके पर्सनल और ऑफिशियल नंबर अलग अलग रहेंगे। तो आइए आपका ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए सीधा जानकारी की तरफ आगे बढ़ते हैं और आपको बताना शुरू करते हैं कि Ek Mobile Me do WhatsApp चलाने के लिए आपको क्या करना होगा। 

Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye

एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको Ek Phone Me 2 WhatsApp Download करना होगा। मैं यह कह रहा हूं कि आपको Original WhatsApp के अलावा एक और व्हाट्सअप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए व्हाट्सएप के तमाम मॉड वर्जन उपलब्ध हैं जैसे : GB WhatsApp, FM WhatsApp, OG WhatsApp, Yo WhatsApp आदि। अब आप सोच रहें होंगे कि उसे हम कहां से और कैसे डाउनलोड कर पाएंगे। मैं आपको आगे बताऊंगा कि इसे कैसे डाउनलोड करना है।

Method 1: GB WhatsApp 

EK Phone Me 2 WhatsApp Chalane Ke Liye आपको अपने फ़ोन में GB WhatsApp डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।

Step 1: Download GB WhatsApp

GB WhatsApp Play store पर available नही है लेकिन इंटरनेट पर आपको इसकी APK फाइल मिल जायेगी। गुगल पर सर्च करके इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 

Step 2: Install GB WhatsApp

GB WhatsApp डाउनलोड होने के बाद install करिए। इंस्टॉल होने में कुछ ही सेकंड का समय लगेगा। 

Step 3: Open GB WhatsApp

Install होने के बाद GB WhatsApp को ओपन करें।

Step 4: Enter Second Phone Number

GB WhatsApp को ओपन करने के बाद इसमें आप दूसरा number enter करें। जिस नंबर से आप दूसरा व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं। उसके बाद “Send OTP” वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Step 5: Enter OTP 

अब enter किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा। OTP को GB WhatsApp में enter करें और फिर इसके बाद Verify बटन पर क्लिक कर देना है।

इतना काम करते ही दूसरा व्हाट्सएप ओपन हो जायेगा। इस तरह से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हैं। 

Method 2: Parallel Space App 

इस तरीके से भी आप Ek Phone me 2 WhatsApp चला सकते हैं। इसके लिए आपको Parallel Space App को डाऊनलोड करना होगा। 

Step 1: Download Parallel Space App 

Ek Phone Me 2 WhatsApp चलाने के लिए Play Store से Parallel Space App को डाउनलोड करके इंस्टाल करना है। 

Step 2: Open App 

Parallel Space App को ओपन करते ही आपको कुछ अन्य social networking apps दिखाई देंगे जैसे : Facebook WhatsApp, Instagram, Messenger आदि। इनमे से आप WhatsApp को select कर लें।

Step 3: Add To Parallel Space

उसके बाद आपको “Add To Parallel Space” बटन पर क्लिक करना है। और फिर से आप एक नई पेज पर पहुंच जायेंगे।

Step 4: Tap on WhatsApp

अब आपको WhatsApp आइकन पर क्लिक करके ऐप ओपन करना है।

Step 5: Register WhatsApp Account

ऐप ओपन करके आप जिस नंबर से व्हाट्सअप अकाउंट बनाना चाहते हैं वो नंबर दर्ज करें और अकाउंट बना लें। 

तो इस तरह से आप एक फोन में दो व्हाट्सएप चला सकते हो।

Read This Also: Dusre Ka WhatsApp Apne Phone Me Kaise Chalaye

Conclusion

आज हमसे सीखा कि Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye मुझे उम्मीद है आपको अब पता चल गया होगा। मैने आपको 2 method बता दिया हैं आपको इनमे से जो अच्छा लगता है वो use करें। Post आप Socia Media पर भी share कर सकते हो। ऐसी और पोस्ट पढ़ने के लिए आप गुगल पर Techy Abhishek लिखकर हमारी साइट को विजित करके और अन्य उपयोगी आर्टिकल्स को पढ़ सकते हो। धन्यवाद! 

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

3 thoughts on “Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye New Trick 2022 ”

Leave a Comment