Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye 100% Working Trick

अगर आपसे आपकी कोई फोटो गलती से डिलीट हो गई है और आप उसे वापस लाना चाहता हो तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हो। आज मैं आपको बताऊंगा कि Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye या How to Recover Deleted Photos in Hindi इसी के बारे में मैं आपको सारा कुछ बताने वाला हूं, तो आइए जानते हैं।

Delete Photo Wapas Kaise Laye

फोन में से डिलीट फोटो को वापस लाने ले लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। यह ऐप 100% working है इसकी मदद से आप किसी भी डिलीट Photos, Videos, Audios और files को recover कर सकते हैं।

काफी बार बच्चे फोटो डिलीट कर देते हैं या फिर आपसे ही गलती से डिलीट हो जाती है और पता नहीं होता कि डिलीट फोटो वापस कैसे लाते हैं। चलिए मैं आपको बता देता हूं इस एप को आप लोग कैसे डाउनलोड कर पाओगे। इस एप का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा।

Dr.fone App का इस्तेमाल कैसे करें

#1 सबसे पहले इस एप को Google Play Store से डाउनलोड करें।
#2 अब एप ओपन करें और जो भी permission मांगे allow कर दें।
#3 अब आपको बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे।
#4 आपको Photos वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
#5 अब आपको वो सभी photos देखने को मिल जायेंगी जो आपके फोन से डिलीट हुई थी।
#6 आप जिस फोटो को Recover करना चाहते हैं उसको select करें। और रिकवर पर क्लिक कर दें।

इस तरह से आप किसी भी deleted photos recover कर सकते हो।

Download App

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में हमने सीखा कि Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye मुझे आशा है आपको समझ आ गया होगा। और यदि आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप मेरे से कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। और अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Social Media पर share करना ना भूले, धनयवाद!

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment