हाल ही में लांच हुए Chat GPT के बारे में इंटरनेट पर काफी चर्चा हो रही है। कुछ लोग यह मान रहे हैं कि Chat GPT गूगल जैसे सर्च इंजन को भी टक्कर दे सकता है। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इससे इंसानों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी।
इसलिए बहुत से लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो आइए आज के इस लेख के माध्यम से हम जानते हैं कि Chat GPT Kya Hai? और लोगों द्वारा दिए जा रहे राय के पीछे कितनी सच्चाई है।
तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Chat GPT Kya Hai? यह कैसे काम करता है Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या है? तो आप इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।
Chat GPT फुल फॉर्म क्या है?
Chat GPT Kya Hai जानने से पहले हम इस का फुल फॉर्म जान लेते हैं। तो हम आपको बता दें कि Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer है। Chat GPT के फुल फॉर्म में चैट का मतलब है की रोबोट द्वारा चैट किया जाना। Generative का मतलब है जो खुद-ब-खुद कॉन्टेंट को जनरेट करता है। और Pre–Trend का मतलब है, जिसे Trained नहीं करना होगा बल्कि यह पहले से ही Trained किया हुआ एक टूल है।
और यहां पर ट्रांसफार्मर का मतलब है जो लिखे गए Text को समझ लेता है और उसका सही उत्तर जनरेट करके देता है।
यानी कि Chat GPT एक ऐसा टूल है जो AI मॉडल पर बना हुआ है और यहां पर हम किसी भी तरह की क्वेरी को चैट करके आसानी से पूछ सकते हैं और उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
Chat GPT क्या है?
Chat GPT फुल फॉर्म के बारे में जान लेने के पश्चात चलिए अब समझ लेते हैं What is Chat GPT?
Chat GPT Artificial Intelligence के आधार पर डिजाइन किया गया एक AI टूल है। जो कुछ हद तक गूगल की तरह काम करता है। परंतु यह बिल्कुल गूगल की तरह नहीं है। गूगल पर जब हम अपनी Query सर्च करते हैं तो हमें गूगल कई अलग-अलग वेबसाइट के माध्यम से इस प्रश्न का उत्तर देता है परंतु Chat GPT में जब हम अपनी क्वेरी सर्च करेंगे तो इसमें एक AI Robot हमें उस प्रश्न का उत्तर टाइप करके देगा।
Chat GPT के माध्यम से आप कई अलग अलग प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको 300 शब्दों या 500 शब्दों का निबंध लिखना है तो वह भी आपको इस AI टूल के माध्यम से मिल जाएगा। इसके साथ ही कवर लेटर लीव एप्लीकेशन यूट्यूब वीडियो डिस्क्रिप्शन आर्टिकल इत्यादि चीजें आप Chat GPT के माध्यम से लिख सकते हैं।
साथ ही अगर आपको HTML Code या Excel Word Shortcuts के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो वह भी आप इस पर प्राप्त कर सकते हैं।
Chat GPT की यह भी खासियत है कि यहां पर जब भी आप किसी भी टॉपिक पर निबंध या आर्टिकल सर्च करते हैं तो आपको हर बार Unique Article प्राप्त होगा। यानी कि वह ऐसे कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होगा।
Chat GPT का इतिहास
Chat GPT की शुरुआत ओपन AI नामक कंपनी ने 30 नवंबर 2022 को की है। इसके CEO सेम ऑल्टमैन (Sam Altman) है।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि Chat GPT Transformer Model के आधार पर कार्य करता है। जिसकी शुरुआत सबसे पहले 2007 में गूगल ब्रेन ने की थी। फिर ओपन AI ने एलोन मस्क के साथ मिलकर 2015 में इसी मॉडल के आधार पर Chat GPT की Starting की।
2015 में जब इसकी शुरुआत की गई थी तो यह कंपनी Non–Profitable थी और इसके एक दो साल बाद ही एलोन मस्क ने इस कंपनी को भी छोड़ दिया था। इसके कुछ समय बाद Microsoft Bing जो कि माइक्रोसॉफ्ट का ही एक Part है और इसके CEO बिल गेट्स है उन्होंने Chat GPT में Invest किया।
Invest करने के बाद 30 नवंबर 2022 को Chat GPT ने अपने इस टूल को प्रोटोटाइप के तौर पर लांच किया। लॉन्च के बाद से ही Chat GPT पर 20 मिलियन से भी ज्यादा नेटवर्क स्थापित हो गए, जो कि Chat GPT के लिए बहुत ही गर्व की बात है। और अभी भी Chat GPT को यूज करने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
Chat GPT कैसे काम करता है?
Chat GPT के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए आप जानते हैं कि यह AI Tool किस प्रकार कार्य करता है। हालांकि Chat GPT की परिभाषा से ही आप यह समझ गए होंगे कि यह किस तरह से कार्य करता है परंतु हम यहां पर आपको इस समय विस्तार पूर्वक जानकारी दे देते हैं।
तो जैसा कि हमने जाना कि Chat GPT AI Tool है तो इसका अर्थ यह होगा कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करता है। जब भी आप Chat GPT में अपने किसी भी तरह के प्रश्नों को पूछते हैं तो यह आपको उसका उत्तर टाइप करके देता है।
उदाहर के लिए, अगर आप Chat GPT पर यह डालते हैं कि गाय पर निबंध लिखो। तो यह टूल AI के माध्यम से अपने Internal System में कई ढेर सारे निबंध लिखेगा। जिसमें से वह आपको वह निबंध टाइप करके देगा जो कि ज्यादा सूटेबल होगा। लेकिन यहां पर यह नहीं कहा जा सकता कि आपको इसे AI Tool द्वारा गाय पर ही निबंध मिलेगा। क्योंकि इसकी वेबसाइट पर खुद भी लिखा हुआ है कि यह इस समय पूरी तरह से Accurate Answer नहीं देता है।
हालांकि हो सकता है कि बाद में इस tool पर आपको बिल्कुल सही Answer भी मिल सके क्योंकि इस समय Chat GPT पर काफी कार्य चल रहा है और धीरे-धीरे यह अपने सभी Answer को Accurate भी करेगा।
Chat GPT की विशेषताएं
Chat GPT की कई अलग-अलग विशेषताएं हैं जो कि इस प्रकार हैं -:
- Chat GPT पर आप अपने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए या ब्लॉग के लिए किसी भी टॉपिक पर Unique Content तैयार कर सकते हैं।
- इस tool के माध्यम से आप Real Time अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
- यह टूल Coders के लिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि इसके माध्यम से कोडिंग से संबंधित ही जानकारियां आसानी से मिल जाती है।
- Chat GPT बिल्कुल ही Free AI Tool है। जहां पर आप अपने प्रश्नों का उत्तर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- Chat GPT पर आप एक ही प्रश्न के दो तरह से उत्तर प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको Regenerator का भी विकल्प मिलता है।
Chat GPT के फायदे
इस AI टूल के कई अलग-अलग फायदे हैं जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति उठा सकता है। आइए इसके Benefits को विस्तार पूर्वक समझते हैं।
- Chat GPT में Query search करने पर आपको तुरंत ही एक जवाब मिल जाता है इसके लिए आपको कई अलग-अलग वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- Chat GPT के माध्यम से आप किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं और उसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप Chat GPT द्वारा दिए गए एक उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो आप Regenerate पर क्लिक करके उससे संबंधित दूसरा उत्तर भी प्राप्त कर सकते हैं।
- ऐसे तो कई टूल है जिनके माध्यम से किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखा जा सकता है परंतु Chat GPT बिल्कुल free में अपने ग्राहकों को सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करने की अनुमति देता है। साथ ही अलग-अलग टॉपिक पर आर्टिकल लिखने भी की भी अनुमति देता है।
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT के कई फायदों के साथ इसके काफी सारे नुकसान भी हैं, जोकि निम्नलिखित हैं-
- Chat GPT के पास बहुत ही कम Data है जिसके कारण कई बार आपको कुछ प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाते हैं।
- Chat GPT पर पूछे गए सभी प्रश्नों के उत्तर बिल्कुल सही नहीं होते हैं, आपको एक बार सभी उत्तरों की जांच गूगल के माध्यम से करनी पड़ेगी।
- यदि आप गूगल पर कोई Query search करते हैं तो आप उसका उत्तर एक साथ आर्टिकल के रूप में, वीडियो के रूप में, इमेज के रूप में, न्यूज़ के रूप में, इत्यादि कई तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। जबकि Chat GPT में आपको एक समय पर केवल आर्टिकल के रूप में ही उत्तर प्राप्त हो पाता है। \
- Chat GPT Pre–Trained Tool है जिसकी ट्रेनिंग 2022 के शुरुआत में खत्म कर दी गई थी। इसलिए आपको 2021 के बाद की घटनाओं के बारे में जानकारी इस वेबसाइट पर नहीं मिल पाएगी।
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?
Chat GPT पूरी जानकारी प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब जानते हैं कि Chat GPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। Chat GPT के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।
- सबसे पहले आप गूगल क्रोम में जाएं और Chat GPT लिखकर सर्च करें।
- सर्च करते ही आपके सामने पहली वेबसाइट chat.openai.com आ जाएगी। जिसे आप को क्लिक करके ओपन कर लेना है।
- वेबसाइट के ओपन होते ही आपके सामने Chat GPT का होम पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको TRY Chat GPT का विकल्प मिल जाएगा। आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप इस टूल में लॉगिन करले।
- लॉग इन करने के पश्चात आपके स्क्रीन पर Chat GPT का टूल खुल जाएगा। अब आप Chat वाले विकल्प पर क्लिक करके अपनी query सर्च कर सकते है।
क्या Chat GPT गूगल को पीछे छोड़ देगा?
कई तरह के रिसर्च करने के बाद यह पता चल रहा है कि इस समय Chat GPT गूगल को पीछे छोड़ने में समर्थ नहीं है। Chat GPT इस समय नाही Accurate Answer प्रदान कर पा रहा है और इसमें कई तरह की खामियां भी हैं। जिसे अभी पूरा किया जा रहा है।
इसके साथ ही Chat GPT पर आपको केवल कुछ ही सवालों के जवाब मिल पाएंगे जबकि गूगल पर आपको लगभग सभी तरीके के और दुनिया भर के सभी उत्तर आसानी से मिल सकते हैं। इसके साथ ही गूगल पर आपको ऑडियो, वीडियो, आर्टिकल, इमेज, इत्यादि फॉर्मेट में सभी आंसर मिलते हैं जबकि Chat GPT पर आपको केवल आर्टिकल के रूप में ही आंसर मिल पाएगा।
क्या Chat GPT से जॉब में कमी आएगी?
अगर हम बात करें Chat GPT से जॉब में कमी की तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है। ऐसा कई लोग सोच रहे हैं कि Chat GPT के आ जाने से लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी तो ऐसा इस समय बिल्कुल भी नहीं हो रहा है।
Chat GPT केवल आपकी query का उत्तर देते हैं। यह ऐप प्रोग्रामर का कार्य नहीं कर सकता ना ही कोई ऐप बना सकता है, ना ही ब्लॉगिंग कर सकता है, नाही बच्चे पैदा कर सकता है, इत्यादि। इसलिए यह कहना बिल्कुल भी गलत होगा कि Chat GPT लोगों की नौकरियां खा सकता है।
Chat GPT से पैसे कैसे कमाए?
Chat GPT पैसे कमाने का भी एक साधन हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि आप Chat GPT का उपयोग करके पैसे कैसे कमा सकते हैं।
- आर्टिकल लिखकर Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
आप दूसरों के लिए इंग्लिश आर्टिकल लिख सकते हैं। क्योंकि Chat GPT पर आपको हमेशा यूनीक कंटेंट प्राप्त होता है। तो आप चाहे तो किसी भी टॉपिक पर Chat GPT के माध्यम से आर्टिकल लिख सकते हैं और दूसरों को यह आर्टिकल देकर पैसे कमा सकते हैं।
- दूसरों के लिए होमवर्क करके Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपना होमवर्क खुद नहीं करना चाहते हैं। और अपना होमवर्क करवाने के लिए वे दूसरों को पैसे देते हैं।
दूसरों का होमवर्क करने के लिए आप Studypool.com वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। अब उस वेबसाइट पर कई ऐसे लोग आपको मिल जाएंगे जो अपना होमवर्क दूसरों के द्वारा करवाते हैं।
इसके बाद आपको उन होमवर्क्स को Chat GPT के माध्यम से आसानी से कर देना है और उसके बदले में आपको पैसे भी मिल जाएंगे।
- Youtuber Automation वीडियो बनाकर Chat GPT से पैसे कमाए।
Chat GPT के माध्यम से आप अपना बिना शक्ल दिखाएं भी ऑटोमेशन वीडियो बना सकते हैं। आपको केवल Artificial Intelligence का उपयोग करके वीडियो क्रिएट करना होगा। और उस वीडियो को यूट्यूब चैनल मे पोस्ट कर देना होगा।
- Email के माध्यम से Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
कई ऐसे लोग भी हैं जो Email Marketing करते हैं परंतु उन्हें प्रोफेशनल ईमेल लिखने ना आने के कारण उनकी Email Marketing ज्यादा सही तरीके से कार्य नहीं कर पाती और वह पैसे नहीं बना पाते हैं। इसके लिए आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत से आपको केवल Chat GPT में जाना है और जो भी सर्विस सा प्रदान करते हैं उसके लिए एक मेल लिखने के लिए बोलना है। अब आपको Chat GPT एक प्रोफेशनली में लिख कर दे देगा जिससे आप अपने टारगेट कस्टमर को भेज सकते हैं और आप Email Marketing कर सकते हैं।
- लोगों के लिए ऑनलाइन सर्विस करके Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
Chat GPT फ्रीलांसर्स के लिए काफी अच्छा पैसे कमाने का जरिया हो सकता है। आप रिज्यूमे लिखना आर्टिकल लिखना ट्रांसलेशन का काम करना, प्रूफ रीडिंग करना, एडिटिंग करना इत्यादि से संबंधित कार्य Chat GPT से कर सकते हैं और लोगों को यह सर्विस बेच करके पैसे कमा सकते हैं।
यह ऑनलाइन सर्विस बेचने के लिए कई वेबसाइट भी हैं जैसे –Artwork, Freelancer, Truelancer इत्यादि।
- बिजनेस नेम सजेस्ट करके Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
कई ऐसे लोग होते हैं जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं पर उन्हें कोई बिजनेस नेम आइडिया नहीं आता है और इसके लिए वे दूसरों का सहारा लेते हैं। namingforce.com एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लोग दूसरों से बिज़नस नेम आइडिया सजेस्ट करने को कहते हैं और उसके बदले पैसे भी देते हैं।
तो आप इस वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं और उन्हें Chat GPT द्वारा सजेस्ट किए गए बिजनेस नेम आइडिया दे सकते हैं और इसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं।
- लोगों को स्लोगन सजेस्ट करके Chat GPT द्वारा पैसे कमाए
लगभग सभी कंपनियां या ऑर्गेनाइजेशन अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने के लिए अलग-अलग तरह के स्लोगन उपयोग करती है। और इसके लिए वे दूसरों का भी सहारा लेते हैं।
तो आप ऐसी कंपनियों या ऑर्गेनाइजेशन को Chat GPT द्वारा स्लोगन सर्च करके दे सकते हैं और इसके बदले में उनसे पैसे ले सकते हैं।
FAQ
प्रश्न – Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
उत्तर – Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट है। आप इस लिंक पर क्लिक करके Chat GPT की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट पहुंच सकते हैं।
प्रश्न – क्या Chat GPT गणित के सवालों को हल कर सकता है?
उत्तर – जी हां Chat GPT गणित के सवालों को हल कर सकता है। परंतु अधिक कठिन सवालों को अभी भी यह हाल नहीं कर पाएगा। इस पर अभी कार्य चल रहा है।
प्रश्न – क्या Chat GPT में हिंदी भाषा में सर्च कर सकते हैं।
उत्तर – जी नहीं, अभी Chat GPT केवल इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है। यह अन्य भाषाओं में नहीं लाया गया है।
प्रश्न – Chat GPT का मालिक कौन है?
उत्तर – Chat GPT को OpenAI कंपनी द्वारा डिजाइन किया गया है जिसके सनम एल्टन है।
प्रश्न – Chat GPT की शुरुआत कब हुई?
उत्तर – Chat GPT की शुरुआत 30 नवंबर 2022 को हुई थी।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना कि Chat GPT kya hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको चैट जीपीडी के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप Chat GPT से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं।