Call Details Kaise Nikale: Hello Friends, आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि किसी भी मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स कैसे निकालते हैं। अगर आप Online call details निकालना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। मैं जो आपको तरीका बताने वाला हूं उससे आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स 2 मिनिट में निकाल सकते हो।
आपके पास कोई सा भी सिम कार्ड हो उससे फरक नही पड़ता है और हां इस ट्रिक से आप जितने महीने, साल पुरानी call history निकालना चाहते हो निकाल सकते हो। तो आइए जानते हैं कि kisi dusre ki call details kaise nikale जानने के लिए हमारे साथ बने रहे अंत तक मैं आपको सारा कुछ step by step बताने वाला हूं।
Call Details Kaise Nikale
किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकलने के लिए आपको एक ऐप कि जरूरत पड़ेगी जिसका नाम E2PDF SMS Call Backup Restore है। वैसे तो बहुत से ऐप market में मौजुद हैं जिनसे आप यह काम कर सकते हैं। लेकिन यह ऐप कमाल का है और 100% working है। और सबसे अच्छी बात मुझे यह लगी कि यह बिल्कुल फ्री है। इसमें आप बड़े आसानी से किसी भी मोबाइल नंबर की call history सिर्फ 2 मिनिट के अंदर निकल सकते हो।
अगर आप bina OTP ke call details kaise nikale के बारे में सीखना चाहते हैं तो आइए मैं आपको जल्दी से बता देता हूं। सबसे पहले जानते हैं कि इस ऐप को आप कैसे और कहां से डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप को आप Google play Store से बड़े आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको play Store ओपन करना है और सर्च बार में E2PDF लिख कर सर्च कर देना है।
यह ऐप आपको सबसे पहले नंबर पर मिल जायेगा और इसके 1Cr+ Installs हैं। वैसे तो मैं आपके आसानी के लिए इसका लिंक नीचे भी Provide कर दुंगा जिससे आप ऐप सीधा लिंक पर क्लिक करके अपने फ़ोन में डाऊनलोड कर सकते हैं। अब जानते हैं कि इस ऐप का use कैसे करना है। E2PDF ऐप use कैसे करें।
E2PDF App Use कैसे करें?
- ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और फिर i have read and agree with terms of use पर tick करके PROCEED कर देना है।
- उसके बाद Click to continue ऑप्शन पर क्लिक करने है और फिर General Call Log ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आप date select कर लें कि कब से लेकर कब तक call history निकालना चाहते हैं।
- Date select करने के बाद नीचे आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि Call Log details, Only Dialed Calls, Only Received Calls और Only Missed Calls
- आप जो भी चाहते हैं उस पर क्लिक करें, और फिर नीचे नाम दें PDF का, उसी नाम से आपको pdf file मिल जायेंगी।
- इसके बार Proceed to PDF पर क्लिक करें। अब आपसे कुछ परमीशन मांगेगा जिसे allow कर दें।
- और फिर आपसे यह ऐप कहेगा Please wait यानी की कृपया इंतजार करें। और फिर तुरंत ही आपको कॉल डिटेल्स देखने को मिल जायेगी।
- अब इसका चाहे तो आप Screenshot भी ले सकते हैं। और ऊपर आपको share का ऑप्शन मिल जायेगा चाहे तो आप किसी को भेज भी सकते हैं PDF file call Details की
इसमें आपको detail में सारी चीजे देखने को मिलती हैं जैसे Name, Phone Number, Time, Duration और Type इसीलिए मैंने आपको यह ऐप के बारे में बताया। अब अगर आप मन में यह सवाल है कि Girlfriend ki call details kaise nikale या boyfriend कि call details kaise nikale तो आसान है। आपको उसके फोन में यह ऐप डाउनलोड कर देना है और जैसा मैंने बताया उसी तरह से आप उनके फोन की कॉल डिटेल निकाल सकते हो।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने सीखा कि किसी भी नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकले या Call details kaise nikale मुझे आशा है आप सीख गए होंगे कि किसी भी नंबर की कॉल detail कैसे निकालते हैं। अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप मेरे से कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धनयवाद!
1 thought on “Call Details Kaise Nikale सिर्फ 2 मिनिट में”