Call Details kaise Nikale – किसी फोन नंबर का डीटेल पता करने का नया तरीका 2023

Call Details kaise Nikale – बहुत बार ऐसा होता है की आपको किसी नंबर की कॉल डिटेल्स चाहिए होती है लेकिन आप निकल नहीं पाते है, लेकिन क्या आपको पता है? की आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हो। इसके बहुत से तरिके होते है, जैसे की आप किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से कॉल डिटेल्स निकाल सकते हो या फिर किसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर के यह काम आसानी से कर सकते हो।

Call detail kaise nikale

आज के हमारे इस लेख में call details kaise nikale? के बारें में सभी जानकारी देने जा रहे है| इस लेख में आपको सिखने को मिलेगा की आप कैसे Airtel, voda, jio या फिर किसी भी सिम की कॉल डिटेल्स कैसे आसानी से निकल सकते है| कुछ वेबसाइट्स ऐसी होती है जिनमें आपको कॉल डिटेल्स निकलने के लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है, लेकिन को इस लेख में हम आपको बता रहे है वो बिलकुल फ्री है।

किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकले?

अगर आप किसी फ्री सर्विस से कॉल डिटेल्स निकलना चाहते है तो हम आपको बता दें की आप फ्री में पिछले 30 दिन की डिटेल्स निकल सकते है। इसके लिए आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो आपको इनस्टॉल करना होता है|
जिसका नाम है Mubble App इस app को आप इनस्टॉल करें औऱ रजिस्टर कर के किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते है। इस app को आप प्लेस्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते, इसे आप google से डाउनलोड कर सकते है|

Mubble app से कॉल डिटेल कैसे निकले?

वैसे तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए औऱ बिल भरने के लिए किया जाता है जिसके 2 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है, लेकिन आप इस से कॉल डिटेल भी निकाल सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें रजिस्टर करना होगा उसके बाद आप पिछले 30 दिन की कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।

इस समय Mubble ऍप Play Store पर मौजूद नहीं है इसलिए इसे आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

  • सबसे पहले Mubble App को डाउनलोड करें
  • इसके बाद आप इसमें language को सेलेक्ट करें
  • इसके बाद इसमें कुछ permission मांगे गा तो उसे allow करें
  • उसके बाद वो नंबर डालें जिसकी आप जानकारी निकालना चाहते है|
  • अब इसमें वो आपको e-mail id मांगे गा तो उसमें वो id डालें जिसपे आप detail का pdf चाहते है
  • अब इसमें आपकी सिम दिखायेगा सिम सेलेक्ट करें औऱ फिर औऱ फिर उसमें get bill by email पे क्लिक करें औऱ सभी detail निकाल ले।
  • यह सब स्टेप्स आप फॉलो कर के कोई भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते है, साथ में इस एप्लीकेशन को काम में लेकर रिचार्ज भी कर सकते है, कोई भी बिल भर सकते है।

Airtel call detail kaise nikale?

अगर आप अपने Airtel सिम का Call Detail निकालना चाहते हैं तो पहले आप एयरटेल के वेबसाइट से Call History निकाल सकते थें लेकिन अब यह सर्विस एयरटेल ने बंद कर दिया है। लेकिन एक ऐसा तरीका है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में एयरटेल सिम का Call History निकाल सकते हैं।

निचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके कॉल डिटेल निकालने के लिए आपके पास वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसका कॉल हिस्ट्री निकालना चाहते हैं और वह सिम मोबाइल में लगा होना चाहिए।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज वाला ऑप्शन ओपन कर लें।
  2. उसका बाद मैसेज भेजने के लिए यह कोड एंटर करें EPREBILL <space> May <space> your [email protected] (EPREBILL MAY your [email protected])
  3. यानी पहले EPREBILL लिखें उसके बाद स्पेस देकर वह महीना लिखें जिसका आप call history निकालना चाहते हैं फिर स्पेस देकर वह email id लिखें जिसपर आप call detail मंगाना चाहते हैं।
  4. फिर 121 पर टाइप किया हुआ मैसेज सेंड करें उसके बाद आपको एक password दिखेगा इसी पासवर्ड का इस्तेमाल करके आपको ईमेल पर आये हुए call detail को खोलना है।

अब आपको अपने ईमेल को खोलना है उसके बाद कॉल डिटेल वाले ईमेल में से डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है और फिर आप पासवर्ड का इस्तेमाल करके खोलकर अपने कॉल डिटेल को देख सकते हैं।

Jio call details kaise nikale?

अगर आप अपने Jio सिम का call history निकालना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए और भी आसान होने वाला है क्यूंकि इसके लिए आपको कोई मैसेज सेंड करने की जरूरत नहीं है।

Jio के सिम का call history निकालने के लिए आपके पास बस Jio ऍप होना चाहिए उसके बाद निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने Jio ऍप को ओपन कर लें
  • उसके बाद लेफ्ट में ऊपर की तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें
  • अब थोड़ा निचे My Usage का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें
  • अब Call वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आप यहाँ अपने call history को देख सकते हैं उसके साथ call details को अपने ईमेल पर भी मंगा सकते हैं

Vodafone Call Details Kaise nikale?

अगर आप अपने Vodafone या VI सिम का call history निकालना चाहते हैं तो आप एक मैसेज भेजकर call history निकाल सकते हैं। अब क्यूंकि Vodafone और Idea दोनों आपस में जुड़ गए हैं इसलिए VI नाम से इन दोनों कम्पनीज का सिम मौजूद है।

वोडाफोन कॉल इतिहास का पूरा डिटेल प्राप्त करने के लिए, आपको एक ईबिल की जरूरत पड़ेगी जिसे आप मैसेज भेजकर मंगा सकते हैं। ईबिल में प्रीपेड नंबर की Call History की जानकारी होती है।

वोडाफोन के ईबिल का लाभ उठाने के लिए प्रीपेड यूजर्स कस्टमर केयर नंबर – 199 पर कॉल कर सकते हैं। या फिर आप 199 पर एक SMS भी भेज सकते हैं और ईबिल टाइप कर सकते हैं। ईबिल आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा।

SMS भेजने के लिए टाइप करें : E bill और फिर 199 पर SMS सेंड कर दें।

आपको को ईबिल पाने के लिए कुछ पैसे खर्च करने की भी जरूरत पड़ेगी (लगभग 50 रुपये प्रति बिल) और अनुरोध की तारीख से 15 दिनों के भीतर आपके पास E bill पहुँच जाएगा।

Conclusion

आज के समय में Call Details को निकालना काफी आसान हो गया है बस आपके पास अपना सिम होना चाहिए। आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी सिम जैसे की Jio, Airtel, और Vi का call details निकाल सकते हैं।

आप पिछले 5 दिन से लेकर 30 दिनों तक का call history आसानी से निकाल सकते हैं। आप Mubble App का अलावा ऊपर बताये गए अन्य तरीकों का भी इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

Abhishek Chaurasiya is the Author & Co-Founder of the TechyAbhishek.in. He has been doing Blogging and YouTube for the Last 5 Years. He has a lot of knowledge about Mobile, He shares new Mobile tips & tricks with you.

Leave a Comment