हेलो दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि मोबाइल में App Hide Kaise Kare. अगर आप अपने मोबाइल में किसी भी एप्स को हाइड करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में मैं आपको app hide करने के कुछ तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से किसी भी ऐप को हाइड कर पाएंगे.
अगर आप जानना चाहते हैं कि एप को हाइड कैसे करते हैं तो आज के इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी देने वाला हूं जिससे आप समझ जाएंगे कि मोबाइल में App Hide Kaise Kare. तो चलिए इस पोस्ट को शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप ऐप को कैसे छुपा सकते हैं अपने मोबाइल फोन में.
App Hide Kaise Kare 2023
ऐप हाइड करने के लिए कुछ मोबाइल में यह फीचर होता है जिसकी मदद से आप एप को हाइड कर सकते हैं लेकिन काफी मोबाइल फोन ऐसे हैं जिसमें यह फीचर नहीं मिलता. ऐसे मैं आपको कुछ एप्स के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं.
नीचे मैंने आपको कुछ तरीके बताए हुए हैं जिससे आप अपने मोबाइल फोन के किसी भी ऐप को बड़े आसानी से हाइट कर सकते हैं. इसमें से आपको जो भी तरीका पसंद आए, आसान लगे आप उसका इस्तेमाल करके या फाइट कर सकते हैं.
- GF Ki Call Details Kaise Nikale
- GF Ka WhatsApp Message Kaise Padhe
- Jio Number Ki Call Details Kaise Nikale
- Fake Number Se Call Kaise Kare New Trick
- Ek Phone Me Do WhatsApp Kaise Chalaye
Nova Launcher से App Hide करें
Nova Launcher एक बहुत पॉपुलर ऐप है इसका इस्तेमाल अधिकतर लोग ऐप को छुपाने के लिए करते हैं. नीचे मैंने आपको नोवा लॉन्चर से ऐप हाइड कैसे करें के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है. जिसे आप को ध्यान से फॉलो करना है.
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Nova Launcher एप Google play store से डाउनलोड करना है.
- एप डाउनलोड करने के बाद आपको Nova Settings को ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है.
- उसके बाद आपको होम से App drawer पर क्लिक करना है और फिर स्क्रोल डाउन करना है और वहां पर आपको ए फाइट करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
- अब आप जिस app को hide करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले उसके बाद hide ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
अब आपने जो भी app hide किया हुआ होगा वह आपको मोबाइल में नहीं दिखाई देंगे. अगर आपको hide एप को वापस लाना है तो उसके लिए आपको Nova setting में जाकर जिसे आपको hide से हटाना है उसे uncheck करके save बटन पर क्लिक कर दें, इतना काम करने के बाद वह ऐप आपके फोन में वापस दिखने लग जाएंगे.
Apex Launcher से App Hide करें
Apex Launcher एक बहुत पॉपुलर ऐप है इसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग ऐप छुपाने के लिए करते हैं. आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने मनपसंद ऐप को छुपा सकते हैं. नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप Apex launcher से है फाइट करने का तरीका बताया हुआ है.
- सबसे पहले Apex Launcher ऐप को Google play store से डाउनलोड कर लेना है.
- एप डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करें और Apex Setting में जाएं.
- वहां आपको Drawer सेटिंग करके ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपको हिडेन टाइप का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक दें.
- अब आपको आपके फोन ऐप की लिस्ट दिखाई देगी. आप जो भी ऐप हाइड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले.
- ऐप सेलेक्ट करने के बाद आपको अंत में सेव का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है. उसके बाद app hide हो जाएगा और आपके फोन में दिखाई नहीं देगा.
अगर आप हाइड एप को देखना चाहते हैं तो आपने जहां से hide option पर क्लिक किया था वहीं पर वापस जाए और जो ऐप आपने सिलेक्ट किया था उसे अनचेक कर दें और save बटन पर क्लिक कर दें. इतना काम करते ही वह ऐप आपके फोन में वापस दिखना शुरू हो जाएगा.
App को Unhide कैसे करें
App को unhide करना बहुत आसान है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया हुआ है app hide करने का तरीका उसे फॉलो करके आप किसी भी ऐप को unhide कर सकते हो. आपको Hide app ऑप्शन पर क्लिक करना है और जिस भी ऐप को अनहाइड करना चाहते हो उसे uncheck करके save कर दें उसके बाद app unhide हो जाएगा.
आपने क्या सीखा
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि App Hide Kaise Kare और साथ में यह भी बताया App को Unhide कैसे करें. मुझे उम्मीद है अब आपको ऐप हाइड करने का तरीका पता चल गया होगा. मैंने ऊपर जितने भी तरीके बताए हैं आपको जो भी पसंद आता है उसका इस्तेमाल करके आप किसी भी ऐप को छुपा सकते हैं.
और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे आप सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का सवाल है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं हम आपका जवाब जरूर देंगे. पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
2 thoughts on “App Hide Kaise Kare 2023 ”