Airtel App Se Call History Kaise Nikale In Hindi 2023

एयरटेल एक प्रचलित कंपनी है, इसका इस्तेमाल देश की अधिकांश जनशख्या करती है। यही कारण है की बड़े पेमाने पर आज लोग Airtel App Se Call History Kaise Nikale In Hindi के बारे मे सर्च कर रहे है। अगर आप भी उन लोगों मे से एक है तो आपको एयरटेल ऐप्लकैशन की मदद से कॉल हिस्ट्री निकालने आना चाहिए। यह प्रक्रिया बहोऊत ही आसान है और इसके लिए किसी खास जानकारी को साझा करने की आवश्यकता भी नहीं होती है।

airtel app se call history kaise nikale

अगर आप एयरटेल सिम इस्तेमाल करते है तो आप बड़ी आसानी से केवल एक ऐप्लकैशन डाउनलोड कर के और कुछ सरल निर्देशों का पालन कर के किसी भी व्यक्ति का कल हिस्ट्री निकाल सकते है। इसे अच्छे से समझने के लिए आपको एयरटेल एप से जुड़ी जानकारी को हमारे लेख के साथ अंत तक पढ़ना होगा।

Airtel App Se Call History Kaise Nikale In Hindi 2023

एयरटेल जो कि भारत की अनेक प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है। एयरटेल अपने ग्राहकों को पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों पर कॉल हिस्ट्री को चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। वर्तमान समय में ऐसे अनेक सारे तरीके मौजूद हैं जिन्हें अपनाकर व्यक्ति अपने एयरटेल सिम की कॉल हिस्ट्री को देख सकता है।

एयरटेल पोस्टपेड वाले यूजर्स की तुलना में प्रीपेड वाले यूजर अनेक तरीकों के जरिए कॉल हिस्ट्री की जांच कर सकते हैं। पोस्टपेड वाले itemized के विकल्प का चुनाव करने के बाद ही कॉल डिटेल की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन प्रीपेड वाले यूजर अनेक तरीकों के माध्यम से कॉल डिटेल को प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि मैसेज के द्वारा, कस्टमर केयर के द्वारा, एयरटेल थैंक्स ऐप के द्वारा आदि के द्वारा इन सभी के बारे में इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

Airtel Call History Nikalne Ka Tarika – With Message

जैसा कि आप एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले की जानकारी को जान रहे हैं। तो इस जानकारी में सबसे अच्छा तरीका मैसेज का है। मैसेज के जरिए आप पिछले 6 महीने तक की कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं। मैसेज भेज कर कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें इन्हें फोलो करने पर आप आसानी से मैसेज के जरिए कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं।

Step 1. मैसेज की प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज ऐप को खोलना है।

Step 2. अब आपको 121 नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा ध्यान रहे आपको अपने एयरटेल नंबर से ही मैसेज को भेजना है। मैसेज मे EPREBILL <month> email I’d की जानकारी को दर्ज करना है।

Step 3. जिस भी महीने की कॉल हिस्ट्री आपको निकालनी है उस महीने का नाम दर्ज कर देना है। और उस जीमेल आईडी को दर्ज कर देना है जिसमें आप कॉल डिटेल को प्राप्त करना चाहते हैं जो भी ईमेल आईडी आप दर्ज करेंगे उसमें कॉल डिटेल की लिस्ट आयेगी।

Step 4. जब आप महीने और ईमेल आईडी को दर्ज कर देंगे तो फिर 121 नंबर पर उस मैसेज को भेज देना हैं।

Step 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा जिसे आपको कॉपी कर लेना है।

Step 6. अब कुछ समय पश्चात आपके द्वारा दर्ज की गई ईमेल आईडी पर पीडीएफ आएगी जिसमें की कॉल हिस्ट्री रहेगी जिसे ओपन करने के लिए कॉपी किए गए कोड को दर्ज करना होगा जिसके बाद आपको पीडीएफ का एक्सेस मिल जाएगा और आप कॉल हिस्ट्री को आसानी से देख पाएंगे।

कस्टमर केयर पर कॉल करके एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

यदि आप कस्टमर केयर पर कॉल करके एयरटेल कॉल हिस्ट्री को निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए आप 121 नंबर पर कॉल करके कॉल हिस्ट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आपकी कुछ जानकारी को वेरीफाई किया जायेगा जानकारी को वेरीफाई किए जाने के बाद आपको एयरटेल कस्टमर केयर के द्वारा कॉल हिस्ट्री की जानकारी भेज दी जाती है।

एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले?

जैसा कि आप एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले की जानकारी को खोज रहे हैं। लेकिन हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। जिसमें यह बताया गया है कि आप एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री को निकाल सकते हैं। और एयरटेल ऐप के अंदर भी हमने जानकारी को जानने की कोशिश की है। लेकिन वहां से भी हमें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है। जिससे कि हम कॉल हिस्ट्री को देख सकें हमने आपको ऊपर s.m.s. का तरीका बताया है। जिसके जरिए आप आसानी से अपनी कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं। अधिकतम लोगों के द्वारा एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री को निकालने के लिए s.m.s. प्रक्रिया का ही उपयोग किया जाता है। तो आप भी इस प्रक्रिया के द्वारा अपनी कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ऊपर बताए गए किसी भी तरीके को अपनाकर आप बड़ी आसानी से कॉल हिस्ट्री को देख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आज के इस लेख के माध्यम से आपने एयरटेल ऐप से कॉल हिस्ट्री कैसे चेक करें की संपूर्ण जानकारी को जान लिया है। यदि इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के बाद भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछे हैं और हर बार की तरह आज भी इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरुर शेयर करें ।

Leave a Comment